हरियाणा में कोरोना के डेल्टा प्लस वैरिएंट की एंट्री, फरीदाबाद में मिला पहला मरीज

By: Pinki Sun, 27 June 2021 2:09:35

हरियाणा में कोरोना के डेल्टा प्लस वैरिएंट की एंट्री, फरीदाबाद में मिला पहला मरीज

देश में कोरोना वायरस के डेल्टा प्लस वैरिएंट के मामले धीरे-धीरे बढ़ते जा रहे हैं। कोरोना वायरस का डेल्‍टा प्‍लस वेरिएंट देश के कई राज्‍यों में पहुंच चुका है। डेल्टा प्लस वैरिएंट की बात करें तो ये अभी देश के 12 राज्यों तक पहुंच चुका है। डेल्टा प्लस वैरिएंट का ताजा मामला हरियाणा के फरीदाबाद जिले से सामने आया है। जिले के एक युवक के सैंपल में डेल्टा प्लस वेरिएंट की पुष्टि की गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी प्रदेश सरकार को अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। जिला स्वास्थ्य विभाग ने भी अपनी तरफ से सर्वे शुरू कर दिया है।

हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा है कि सरकार तैयार है। फरीदाबाद में रिपोर्ट किए गए डेल्टा प्लस वैरिएंट के पहले मामले के संबंध में, हमने आदेश दिया है कि व्यक्ति के 100% संपर्कों का परीक्षण किया जाए और जीनोम सीक्वेंसिंग किया जाए।

बता दें कि फरीदाबाद के शहरी क्षेत्र में रहने वाले इस युवक की तबीयत 28 अप्रैल को खराब हुई थी, जिसके बाद उन्होंने कोरोना जांच कराई थी और 4 मई को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज की तरफ उसका सैंपल पिछले महीने जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा गया था।

शुक्रवार को सैंपल में डेल्टा वेरिएंट की पुष्टि की गई थी। सिविल सर्जन डॉ रणदीप सिंह पुनिया ने बताया कि युवक दिल्ली में जॉब करता है और कुछ दिन पहले ही वहां एक शादी में हिस्सा लेने भी गया था। आशंका है कि वहीं से युवक संक्रमित हुआ था।

प्रदेश में पहला मामला आने के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने भी हरियाणा के मुख्य सचिव को पत्र लिख जरूरी कदम उठाने का निर्देश दिया है। भूषण ने नए वैरिएंट से प्रभावित आठ राज्यों को भी पत्र लिख भीड़ को रोकने और लोगों के मिलने-जुलने और आवाजाही पर नियंत्रण के उपाय करने को कहा है।

अब तक 51 मरीज मिले

देशभर में डेल्टा प्लस वैरिएंट के 51 मामले सामने आए हैं। लेकिन इस वैरिएंट के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होने से संक्रमण को लेकर आशंका बनी हुई है। लिहाजा राज्‍यों की सरकारें इसके प्रसार को रोकने की कोशिश कर रही हैं। साथ ही संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए विभिन्‍न उपाय भी कर रही हैं। राज्‍य सरकारें एक बार फिर से प्रतिबंधात्‍मक कदम उठाने पर मजबूर हो गईं हैं। देश में सबसे ज्यादा 22 मामले महाराष्ट्र में मिले हैं। जबकि, मध्य प्रदेश में 2 और महाराष्ट्र एवं तमिलनाडु में 1-1 की मौत भी हो चुकी है। इसके अलावा तमिलनाडु में 9, मध्य प्रदेश में 7, केरल में 3, पंजाब और गुजरात में 2-2 और आंध्र प्रदेश, ओडिशा, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, हरियाणा एवं कर्नाटक में 1-1 मरीज पाए गए हैं। पिछले तीन महीने के दौरान 12 राज्यों में डेल्टा प्लस के केस मिले हैं।

ये भी पढ़े :

# हरियाणा में बढ़ता ब्लैक फंगस का कहर, 1390 मरीजों में से 217 की हो चुकी मौत

# आलिया भट्‌ट ने पूरी की गंगुबाई काठियावाड़ी फिल्म की शूटिंग, फैंस से शेयर किए अपने अनुभव

# गावस्कर ने किया पुजारा का बचाव, रोहित को आराम दे इस ओपनर को मौका देने की सिफारिश

# तीसरा T20 मुकाबला : इंग्लैंड 89 रन से जीता, सीरीज में श्रीलंका का किया 3-0 से क्लीनस्वीप

# 12-18 साल उम्र वालों के लिए जल्द आएगी जायडस कैडिला की वैक्सीन : SC से बोली सरकार

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com